सही समय पर इलाज से रूक सकती है विकलांगता

Disability can be prevented with timely treatmentNational PMS Day was organized by Ram Manohar Lohia Hospital
Disability can be prevented with timely treatment
National PMS Day was organized by Ram Manohar Lohia Hospital
  • राम मनोहर लोहिया अस्पताल द्वारा राष्ट्रीय पीएमएस दिवस का आयोजन किया गया

नई दिल्ली

अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के फिजिकल मेडिसन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पीएमआर (फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैब्लिटेशन) दिवस 2025 का आयोजन किया गया।

इस बार का विषय था – “विकलांगता होने से पहले ही रोकें, जिसका मकसद लोगों को समय पर इलाज, सही जानकारी और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. (डायरेक्टर प्रोफेसर) अशोक कुमार, निदेशक, और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. (प्रोफ.) विवेक दीवान, चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई गतिविधियां हुईं, जैसे दिव्यांगजनों के लिए व्यावसायिक मार्गदर्शन सत्र, जिससे उन्हें अपने कौशल के अनुसार रोजगार के रास्तों की जानकारी दी गई। इसके अलावा, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ग्रुप डिस्कशन और सहारा देने वाली बैठकों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक हस्तकला कार्यशाला भी रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने कला के ज़रिए अपनी रचनात्मकता दिखाई और इसे एक तरह की थेरेपी के रूप में भी अनुभव किया।

छात्रों, मरीजों और अस्पताल स्टाफ की भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। यह पूरा कार्यक्रम यह दिखाता है कि पुनर्वास सिर्फ इलाज भर नहीं होता, बल्कि इसका मकसद व्यक्ति को फिर से आत्मनिर्भर और समाज से जुड़ा हुआ महसूस कराना होता है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *