इस मोबाइल एप से लेडी हार्डिंग में जल्दी बनेगा ओपीडी कार्ड

OPD card will be made soon in Lady Harding with this mobile app- Mobile app can be downloaded by scanning QR code
OPD card will be made soon in Lady Harding with this mobile app
Mobile app can be downloaded by scanning QR code
  • क्यूआर कोड स्कैन कर डाउनलोड किया जा सकता है मोबाइल एप

नई दिल्ली

महिला एवं प्रसूति इलाज के संदर्भ में दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल को सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन मरीजों की भीड़ अधिक होने के कारण अकसर नया पर्चा बनवाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन इसका भी अब समाधान खोज लिया गया है, इसके लिए आपको बस एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। भारत सरकार के नेशनल हेल्थ आर्थारिटी द्वारा संचालित ड्रिफकेस नाम के इस मोबाइल एप को आभा एप और पेटीएम से भी डाउनलोड किया जा सकता है। भारत सरकार के अरोग्य सेतु मोबाइल एप की मदद से सचांलित इस एप में तकनीकि सहायता एका केयर द्वारा दी गई है।

एप डाउनलोड करने के बाद जिसका इलाज कराना है, उसके आधार नंबर से मरीज इलाज की तारीख घर बैठे ले सकते हैं, इससे उन्हें नाहक लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। सरकार के सुरक्षित वेबपोर्टल एनआईसी के ई हॉस्पिटल सेवा के तहत इस एप को लांच किया गया है, लेडी हार्डिंग के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी अन्य सेवाएं जैसे स्वास्थ्य बीमा, आभा डिजिटल, हेल्थ रिकार्ड लॉकर, टेलीकंसल्टेशन आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *