पांच साल के बच्चे को सिगरेट पीना सीखा रहा था डॉक्टर, सस्पेंड

Doctor suspended for teaching a 5 year old child to smoke cigarette

लखनऊ

पांच साल के बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाली यूपी के एक डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही एक अन्य रेडियोलॉजिस्ट को भी सस्पेंड कर दिया गया है जिसने के तबादले के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। इसके साथ ही वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को भी यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान में लिया है। बच्चे को सिगरेट पिलाना सिखाने वाले एक चिकित्सक का वीडियो अप्रैल महीने में वायरल हुआ था, जिसपर कार्यवाई की गई।

डिप्टी सीएम ने बताया कि जनपद जालौन की पीएचसी कुठौंद्र में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र द्वारा पांच वर्षीय बच्चे को सिगरेट पीना, अपशब्द बोलना एवं अभद्रता कराने सिखाने संबंधित वीडियो इस वर्ष सात अप्रैल को वायरल हुआ था। सीएमओ की जांच में चिकित्सक को दोषी पाया गया। जिसके बाद चिकित्सक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, झांसी मंडल से सम्बद्ध करते हुए आरोप पत्र देकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी प्रमुख सचिव को दिए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लखनऊ स्थित राम सागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय (साढ़ामऊ, बख्शी का तालाब) में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विजय कुमार वर्मा का पिछले वर्ष 14 दिसंबर को सोनभद्र तबादला किया गया था। डॉ. वर्मा ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया और अनुपस्थित हो गए। आदेश की अव्हेलना करने एवं अनुशासनहीनता कर पर डॉ. वर्मा को तत्काल निलंबित कर मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मिर्जापुर मंडल से संबद्ध कर दिया गया है।

वहीं, लखनऊ स्थित वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं एवं प्राइवेट एम्बुलेंसेज के साथ अस्पताल प्रशासन की सांठगंठ की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को आकस्मिक निरीक्षण कर एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *