दिल का ट्यूमर पहुंचा दिमाग में, हुआ Stroke

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली में एक महिला को दिल में नीबू के आकार का ट्यूमर होने का मामला सामने आया है। दरअसल ट्यूमर का एक टुकड़ा टूटकर दिमाग में पहुंच गया है, जिसकी वजह से महिला को स्ट्रोक आया और दिमाग का ऑपरेशन कर ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकाल दिया गया।

पटपड़गंज में स्थित मैक्स अस्पताल में हाल ही में राखी नामक ( बदला नाम) इस महिला का ऑपरेशन किया गया। दो बच्चों की मां राखी बहुत तेज सिरदर्द, उल्टी,  याद्दाश्त कम होने की शिकायत के चलते अस्पताल में इलाज कराने आई थी। उसे काफी लंबे समय से विभिन्न अंगों में सुन्नता जैसी स्थिति भी महसूस हो रही थी। पटपड़गंज में स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सीटीवीएस कार्डियक सर्जरी के निदेशक और प्रमुख डॉ. वैभव मिश्रा ने बताया कि महिला की जांच करने पर उसके हृदय के एक हिस्से में लगभग एक नींबू के आकार का ट्यूमर पाया गया था। डॉ. वैभव मिश्रा ने ही महिला के हृदय से ट्यूमर निकाला है।

डॉ़ मिश्रा ने बताया कि इस ट्यूमर का एक टुकड़ा टूटकर उसके मस्तिष्क तक पहुंच गया था जिसके कारण उसे इन सब परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस स्थिति को ‘एम्बोलिजेशन’ के नाम से जाना जाता है। ऐसा तब होता है जब कोई ठोस पदार्थ अपने मूल ट्यूमर से अलग होकर किसी अन्य अंग में सामान्यतः मस्तिष्क में जमा हो जाता है। कार्डियोवॉस्कुलर एंड थेरोसिक सर्जन ने बताया, “रोगी स्ट्रोक के लक्षणों के साथ आया था, जो कि युवा व्यक्तियों, विशेषकर महिलाओं में असामान्य है और इतनी कम उम्र में स्ट्रोक कम ही होता है। इसे पहचानने के बाद व्यापक जांच की गयी जिसके परिणामस्वरूप ट्यूमर का पता चला।” महिला मरीज को अस्पताल से ऑपरेशन के चौथे दिन छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *