नई दिल्ली,
तंबाकू की लत छुड़ाने के लिए भारत सरकार के नेशनल मेडिकल कमिशन(एनएमसी) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। जारी एक आदेश के अनुसार देशभर के मेडिकल कॉलेज में टबैको सशेसन सेंटर बनाए जाएगें। सार्वजनिक स्वास्थय देखभाल और तंबाकू बढ़ते प्रयोग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस प्रयास का उद्देश्य स्वास्थय सेवाओं को बेहतर और जनोपयोगी बनाना है। मेडिकल कॉलेज में इस सेंटर को शुरू करने का मकसद एकेडमिक स्तर पर मेडिकल के छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे मे सचेत करना है।
सभी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में भी यह सुविधा सुचारू रूप से संचालित होगी। सेंटर एक विशेष क्लीनिक के रूप में काम करेगा, जिसे मनोचिकित्सा विभाग या अन्य किसी भी विभाग के अंर्तगत संचालित किया जा सकता है। एनएमसी ने यह भी सुनिश्चित किया कि यह सेंटर शहरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू किए जाएगें, मेडिकल कॉलेज के छात्रों को प्रैक्टिस के लिए गांव का चयन करना होना है, ऐसे गांवों में तंबाकू मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा सकता है। तंबाकू मुक्ति केंद्र डी एडिक्शन या नशा मुक्ति केंद्र के रूप में भी काम करेगें। एनएमसी चेयनमैन डॉ बी श्रीनिवास द्वारा सभी मेडिकल कॉलेज को भेजे गए नोटिस में इस आदेश को अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए कहा गया है।