नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड-19 से निपटने के लिये इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) द्वारा की जा रही मदद का बृहस्पतिवार को जायजा लिया। उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईआरसीएस (दिल्ली) ने जिला प्रशासन की मदद से 14 अप्रैल तक भोजन के 2,13,875 पैकेट बांटे हैं। बयान में कहा गया है कि आईआरसीएस की दिल्ली शाखा विभिन्न अस्पतालों में जरूरी चिकित्सा उपकरण पहुंचा रही है। संस्था पहले ही एलएनजेपी अस्पताल में पीपीई की 740 और जीबी पंत अस्पताल में 210 किट पहुंचा चुकी है। साथ ही दो हजार किटों का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा उसने एलएनजेपी अस्पताल को एक लाख, जीबी पंत अस्पताल को 30 हजार और बीएसए अस्पताल को 30 हजार सर्जिकल मास्क की भी आपूर्ति की है। साथ ही एलएनजेपी अस्पताल को 1,500 और बीएसए अस्पताल को 700 एफएफपी-1 मास्क भी भेजे हैं। बयान में कहा गया है, ”उपराज्यपाल ने सामुदायिक रसोई, सूचना, शिक्षा, संचार (आईईसी) गतिविधियों, अस्पतालों को आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं की आपूर्ति जैसे सोसाइटी के परोपकारी कार्यों की सराहना करते हुए इन्हें आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया।