नई दिल्ली
देशभर की मेडिकल सेवाएं शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रहेगीं, आईएम के आह्ववान पर प्राइवेट अस्पतालों को भी कोलकाता गैंगरेप और हत्या मामले पर ओपीडी और अन्य जरूरी सेवाएं बंद रखना सुनिश्चित किया गया है। इससे पहले, पटना, रांची, झारखंड, यूपी सहित देशभर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जारी एक बयान में सभी मेडिकल कॉलेज से इस वीभत्स घटना के विरोध में काम बंद करने की बात कही गई है। इसमें राजधानी स्थित सरगंगा राम अस्पताल के डॉक्टर्स ने शनिवार को पूरी तरह ओपीडी बंद करने का एलान किया है। डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन में नर्सिग यूनियन भी शामिल हो गई हैं, इस लिहाज से मेडिकल की किसी आपातकालीन स्थिति में मरीजों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इस केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एक अहम बयान में का गया कि देशभर में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ पर बढ़ती हिंसा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि जिस अस्पताल में हिंसा होती है वहां के प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह छह घंटे के भीतर घटना के लिए जांच कमेटी गठित करें, जिससे मेडिकल क्षेत्र में होने वाली हिंसाओं को रोका जा सके। इससे पहले शुक्रवार को आरएमएल अस्पताल और अटल विहारी मेडिकल इंस्टीट्यूट के टिचिंग फैकल्टी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आर जी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया, अस्पताल ने शुक्रवार को फैकल्टी, यूजी और जूनियर डॉक्टर सहित पैरामेडिकल छात्रों ने शांति मार्च निकाला, दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच निकाले गए मार्च में सभी वरिष्ठ और जूनियर चिकित्सक शामिल हुए। इससे पहले प्रशासनिक ब्लॉक के सामने एमबीबीएस छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली मेडिकल बंद का आह्वान
दिल्ली मेडिकल एसोएिसशन की सभी ब्रांच द्वारा शनिवार से रविवार तक दो दिनों का दिल्ली मेडिकल बंद का एलान किया है। जिसमें कोपॉरेट, निजी व सरकारी अस्पताल शामिल होंगे। बंद की वजह से अगले दो दिन में राजधानी की मेडिकल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होगीं, मालूम हो कि वायरल बुखार के सीजन के कारण इस समय बड़ी संख्या बच्चे और बुजूर्ग अस्पताल पहुंच रहे है। बंद के कारण शनिवार और रविवार को आपातस्थिति में भी शायद इलाज उपबल्ध न हो।
किस किस ने किया हड़ताल का समर्थन
- केजीएमसी आरडीए लखनऊ शनिवार को 1090 से मार्च शुरू करेगा,
- दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन
- ज्वाइंट एक्शन काउंसिल ऑफ सर्विसेस डॉक्टर्स आर्गेनाइजेशन विरोध में काला फीता लगाकर अगले एक हफ्ते काम करेगा
- ऑल इंडिया गर्वनमेंट नर्सेस फेडरेशन
- सरगंगाराम अस्पताल सहित फोरडा, फाइमा और सभी आरडीए शामिल