“बेस्ट नर्स” सम्मान से  नर्सिंग अधिकारी हुए सम्मानित

  • अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे पर पीजीआई में विविध आयोजनों

लखनऊ।

संजय गांधी पीजीआई  में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे (12 मई) के अवसर पर नर्सिंग प्रशासन व नर्सिंग यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में सप्ताह भर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस आयोजन में नर्सिंग कैडर के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

आयोजन के तहत खेलकूद, वैज्ञानिक प्रस्तुतियाँ, ड्राइंग व फोटोग्राफी प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता आदि हुए। इसके अतिरिक्त संस्थान की प्रत्येक यूनिट से एक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी और एक नर्सिंग अधिकारी को “बेस्ट नर्स” का सम्मान दिया गया। इस सम्मान से पूजा त्रिपाठी, शिवानी सिंह, संदीप सचान, सुनीता फेड्रिक, कुसुम, अर्चना सचान, ओ. पी. जाट आदि को नवाज़ा गया।

समारोह में निदेशक डॉ. आर. के. धीमान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत अग्रवाल, सब डीन डॉ. अंकुर भटनागर और एच  आर एफ प्रमुख डॉ. आदित्य कपूर ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और नर्सिंग कैडर की भूमिका को संस्थान की रीढ़ बताया।

मुख्य नर्सिंग अधिकारी मनोरमा चरण एवं अन्य नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट्स द्वारा नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन को कैडरहित कार्यों के लिए सम्मानित  किया गया। समारोह में लता सचान, विवेक सागर, सुजान सिंह, राजकुमार, मंजू कमल, अश्वनी, वीरेंद्र, सुखलेश, मंजू राव, कुशवाहा, सुरेंद्र सहित कई अन्य नर्सिंग कर्मी भी मौजूद रहे।

One thought on “ “बेस्ट नर्स” सम्मान से  नर्सिंग अधिकारी हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *