नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि हर महीने एक हजार से बढ़ा कर दो हजार कर दिया है। पीएम मोदी मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि दोगुना करते हुए उनको साल 2018-19 और 2019-20 में किया जाए वाले भुगतान के लिए 1,224.97 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह पैकेज अक्टूबर 2018 से प्रभावी होगा। इसका भुगतान दो अलग मदों के तहत नवंबर 2018 से किया जाएगा। इस पैकेज की लाभार्थी के रूप में उन आशा कर्मियों और आशा सहायिकाओं को नामित किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नाम से भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए सभी पात्रताएं पूरी करती हैं।