SC ने किया टास्क फोर्स के गठन का एलान- Kolkata Rape Case

SC announced the formation of task force-
SC announced the formation of task force-

New Delhi

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई शुरू हो गई। शीर्ष अदालत ने जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले पर स्वत:संज्ञान लिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने की अपील की और कहा कि हम डॉक्टर्स की सुरक्षा पुख्ता करेगें। इससे पहले फेडरेशन ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (Federation of All India Medical Association) ने आरडीए के साथ बैठक कर हड़ताल खत्म करने के लिए बातचीत की।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल रहे। बेंच ने इस मामले में पीड़िता की पहचान उजागर होने पर चिंता जाहिर की। साथ ही केस में पुलिस जांच से लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका तक पर सवाल उठाए। कोर्ट ने मामले में आठ सदस्यीय टास्क फोर्स के गठन का फैसला किया। इसमें एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवासन के अलावा कई और डॉक्टरों का नाम शामिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *