
200 कैदियों में मिली सिफलिस की बीमारी, इस रिपोर्ट के बाद मचा हड़कंप
दरअसल तिहाड़ जेल में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली तीन जेलें आती हैं। यहीं ये संक्रमित कैदी पाए गए हैं. तिहाड़ में करीब साढ़े 10 हजार कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई है. उनमें से 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले. हालांकि, एचआईवी पॉजिटिव कैदी नए नहीं हैं, पहले से ये एड्स से ग्रसित हैं.

Senior Reporter
Juniah Pontecorvo