अनियमित दिनचर्या की वजह से होता है बवासीर

World Piles Day is celebrated every year on 20th November to raise awareness about piles globally. In this checkup and free medical camp, the surgery department successfully examined more than 450 patients.

नई दिल्ली

विश्व बवासीर दिवस हर साल 20 नवंबर को वैश्विक स्तर पर बवासीर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के सर्जरी विभाग ने तीन दिवसीय (19-21 नवंबर 2024) सर्जिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम, जांच एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस जांच एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर में सर्जरी विभाग ने 450 से अधिक मरीजों की सफलतापूर्वक जांच की।

कार्यक्रम की सफलता पर विभाग को बधाई देते हुए संस्थान की निदेशक (प्रभारी) प्रोफेसर डॉ. सुजाता कदम ने कहा कि बवासीर के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं क्योंकि यह एक जीवनशैली से संबंधित समस्या है। हालांकि, इसे समय पर सावधानियां अपनाकर आसानी से ठीक किया जा सकता है, जैसा कि सही कहा कि ‘सावधानी इलाज से बेहतर है। सर्जरी विभाग के पीजी डीन और प्रमुख प्रो. (डां.) योगेश बडवे ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सर्जरी विभाग द्वारा इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला और रोगी जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया है। इसके साथ ही हमने मरीजों के लिए जांच एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया है। संस्थान में आयुर्वेदिक सिद्वांतों और आधुनिक उन्नत तकनीकों को मिलाकर मरीजों का उपचार किया जाता हैं।बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सर्जरी विभाग में रोजाना लगभग 120-150 मरीज आते हैं जिनमें अधिकांश संख्या बवासीर (अर्श) के रोगियों की होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *