नई दिल्ली,
देश से कुपोषण को खत्म करने के लिए सरकार ने पोषण एंथेम की शुरूआत की है। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को ‘भारतीय पोषण एंथेम’ की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य भारत को 2022 तक कुपोषण मुक्त करना है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस गान (एंथेम) की अवधारणा का सुझाव रखा था। इसे मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है और शंकर महादेवन ने आवाज दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2018 में ‘पोषण अभियान मिशन’ की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य भारत को 2022 तक कुपोषण मुक्त करना है। इसका लक्ष्य गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों को पर्याप्त पोषण और संपूर्ण विकास सुनिश्चित करना है। नायडू ने कहा कि यह चिंता की बात है कि व्यापक राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण 2016- 18 के मुताबिक पांच वर्ष से कम उम्र के 34.7 फीसदी भारतीय बच्चे अविकसित हैं। उन्होंने कहा, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे बच्चों को यथासंभव बेहतर बचपन मिले।’’ उपराष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि ‘पोषण एंथेम’ से पोषण कार्यक्रम में तेजी आएगी जिससे भारत 2022 तक कुपोषण मुक्त हो जाएगा।