नई दिल्ली,
आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने के लिए यदि सारे उपाय कर चुके हैं तो एक बार केडीएस फोर मेडिसन का इस्तेमाल करके देखें, पांच ग्राम के पैकेट में उपलब्ध इस क्रीम के इस्तेमाल से एक महीने में आंखों के नीचे के काले घेरे दूर किए जा सकते हैं। केडीएस फोर कंपनी लंबे समय से वन हेल्थ मेडिसन के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जो केवल स्किन केयर ही नहीं, बल्कि असाध्य बीमारियों के इलाज में भी बेहद कारगर है।
केडीएके फोर और प्रमुख डॉ. शंकर अखौरी ने बताया कि केडीएसफोर मेडिसन फॉर वन हेल्थ के जरिए लोगों को महंगी दवाओं के इस्तेमाल से बचाया जा सकता है। केडीएसफोर को जैल और तेल के रूप में लांच करने के बाद अब पाउडर के रूप में भी लांच करने की तैयार है। त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए क्रीम का प्रयोग बेहद कारगर माना जा रहा है। क्रीम का इस्तेमाल कर चुकी विजयलक्ष्मी ने बताया कि आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने के लिए उन्होंने महंगी से महंगी क्रीम का प्रयोग किया, लेकिन किसी से भी फायदा नहीं हुआ, जबकि केडीएसफोर की बेहद थोड़ी मात्रा के प्रयोग से ही एक महीने के अंदर ही असर दिखने लगा। मालूम हो कि दवा को फायटोजेनेटिक फार्मुले के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमें कैमिकल का नहीं, बल्कि पौधों के सत का प्रयोग किया जाता है।