कैंसर से लडने में मदद देंगे डिजाइनर विषाणु

जिनेवा, :भाषा: वैज्ञानिकों ने ऐसे कृत्रिम ‘डिजाइनर’ विषाणु तैयार किए हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली को सतर्क कर और ट्यूमर से निबटने के लिए कोशाणु भेजकर कैंसर से लडने में मदद दे सकते हैं। यह शोध नेचर कम्युनिकेशन्स नाम के जर्नल में प्रकाशित हुआ है जो कैंसर के उपचार में नए तरीके की राह प्रशस्त कर सकता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली ज्यादातर कैंसर कोशिकाओं के प्रति सीमित प्रतिक्रिया देती है जिससे ये कोशिकाएं बगैर किसी बडे प्रतिरोध के आसानी से बढ़ती जाती हैं । इसके विपरित वायरल संक्रमण होने पर शरीर चेतावनी संकेत जारी करता है, रोग प्रतिरोधक प्रणाली को सक्रिय करता है और इससे लडने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *