नयी दिल्ली,
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। शाह (55) ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं” गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनोें के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और क्वारंटाइन में रहने का अनुरोध किया है।