जीबी पंत अस्पताल में शुरू हुआ पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

नई दिल्ली,
दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल जीबी पंत में पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शुरू हो गया है। सोमवार को यूएनडीपी (United Nation Development Program) दिल्ली सरकार के सहयोग से इस प्लांट का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस पीएसयू ( Pressure swing adsorption ) की मदद से प्रति मिनट में 1050 लीटर ऑक्सीजन पैदा होगी जिससे अस्पताल के 750 आईसीयू और वेंटिलेटर बेड के मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकेगी।
इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव (UN Assistant Secretary-General ) कन्नी विघ्नराज, भारत प्रतिनिधि शोको नोडो, जीबी पंत अस्पताल के निदेशक डॉ. अनिल अग्रवाल और कई अधिकारी उपस्थित थे। कोविड काल में ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी इसकी कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में यूएनडीपी और भारत सरकार के सहयोग से जीबी पंत अस्पताल में पहला ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। इस प्लांट की सहायता से अस्पताल के 750 बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सकेगी। पीएसयू यूनिट से प्रतिमिनट 1050 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा। इससे पहले यूएनडीपी भारत में 12 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर चुका है, जिसमें अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और दिल्ली एनसीआर शामिल हैं। ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन से पहले यूएन प्रतिनिधियों ने लोकनायक अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का मुआयना किया, यहां उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्सकों से बात की। इसके साथ ही उन्होंने कोविन (Co-win) की कार्यप्रणाली को भी देखा, जिसकी सहायता के भारत सरकार देश के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और यूएनडीपी के सहयोग से संचालित स्मार्ट फोन आधारित ईविन (Electronic Vaccine Intelligence Network इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) के काम करने के तरीके को देखा। ईविन के साथ ही यूएनडीपी ने कोविन के संचालन में भी सरकार का सहयोग किया है, जिसकी मदद से वैक्सीन के रखरखाव और डाटा संरक्षण को बेहतर किया जा सका। जीबी पंत में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के बाद यहां भर्ती होने वाले मरीजों को सुचारू रूप से ऑक्सीजन मिल सकेगी, इससे पहले केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग या फिर एम्स जाना पड़ता था। मालूम हो कि जीबी पंज यानि गोविंद वल्लभ पंत अस्पताल दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी, रेफरल और टेरीटेयर केयर अस्पताल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *