डाबर इंडिया आयुर्वेदिक जेली टूथपेस्ट लाने की तैयारी में

नई दिल्ली, :भाषा: रोजमर्रा के उपभोग के सामान बनाने कंपनी डाबर इंडिया जेली फार्मेट में आयुर्वेदिक टूथपेस्ट पेश कर की तैयारी में है इसे पूरे देश में जल्द ही पेश किया जा सकता है. डाबर इंडिया के उप महाप्रबंधक (विपणन) हरकवल सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा,‘ टूथपेस्ट खंड में हमें डाबर लाल पेस्ट के लिए जाना जाता था लेकिन हम जल्द ही जेली फार्मेट में आयुर्वेदिक टूथपेस्ट बाजार में पेश करने जा रहे हैं जो विशेषकर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में दांत और समूडों की देख रेख के उत्पादों के बाजार में डाबर का स्थान कोलगेट और हिन्दुस्तान लीवर के बाद तीसरे नंबर पर है और इस खंड में हमारे आयुर्वेदिक तत्वों के लैस उत्पाद हमारी विशेषता रही है। उन्होंने कहा कि हमारे ज्यादातर उत्पाद आयुर्वेद के पारंपरिक चिक्तिसकीय उपयोग को ध्यान में रखकर तैयार किये जाते हैं लेकिन युवाओं की ‘फ्रेशनेस’ की मांग के साथ आयुर्वेद के लाभकारी गुणों को समावेश कर हमने इस उत्पाद को तैयार किया जो बदलते समय की मांग को पूरा करता है।

रीटेल ऑडिट एजेंसी नीलसन की रिपोर्ट के अनुसार देश में टूथपेस्ट का सालाना 8,300 करोड रपये का है और उसमें डाबर की हिस्सेदारी 12.2 प्रतिशत की है. कंपनी को उम्मीद है कि इस नये उत्पाद की पेशकश के बाद इस खंड में उनकी हिस्सेदारी में पर्याप्त वृद्धि होगी। सिंह ने कहा कि ‘ओरल केयर’ खंड में कंपनी के कारोबार की वृद्धि दर 12-13 प्रतिशत वार्षिक है जो समग्र बाजार की आठ से 10 प्रतिशत की वृद्धि दर से उंची है। डाबर के नये टूथपेस्ट में लौंग, पुदिना, सुंठी, तोमर, पीपली, मिंट इत्यादि जैसे आयुर्वेदिक औषधियों का समावेश किया गया है। अगले कुछ दिनों में टीवी कार्यक्रमों में इसका प्रचार अभियान शुर किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *