नई दिल्ली,
डॉ.बीएल शेरवाल डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के नये मेडिकल चिकित्सक या मेडिकल सुपरिटेंडेंट नियुक्त किए गए हैं। इस बावत गुरूवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया कि कंपटीटेंड आर्थारिटी द्वारा किए गए चयन के बाद डॉ. बीएल शेरवाल को राममनोहर लोहिया अस्पताल का नया मेडिकल सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है। माइक्रोबायोलॉजिस्ट और मेडिकल एकेडमी में विशेषज्ञ डॉ. शेरवाल इससे पहले सफदरजंग अस्पताल और दिल्ली सरकार के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय सहित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ताहिरपुर के चिकित्सक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. बीएल शेरवाल से पहले डॉ. राना ए.के सिंह आरएमएल अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।