नई दिल्ली, पुरेन्द्र कुमार,
राजधानी के 20,000 घरों में हुए सीरो-सर्विलांस सर्वे (दिल्ली सेरोलॉजी सर्वे) के नतीजे आ गए हैं। इसके मुताबिक, सैंपल में से करीब 10-15 फीसदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। यानि दिल्ली की करीब 15 फीसदी आबादी को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है। यह सर्वे 27 जून से 5 जुलाई के बीच दिल्ली के सभी जिलों में हुआ था। आबादी के कितने हिस्से में कोरोना फैला है, यह समझने के लिए पूरी कवायद की गई थी। ऐंटीबॉडी टेस्टिंग के लिए कुल 22,823 सैंपल कलेक्ट किए गए थे। सर्वे में पता चला कि 10 से15% को बीमारी हुई थी और ठीक हो गई। कुछ जगहों पर यह आंकड़ा 15% से भी ज्यादा रहा।
‘दिल्ली में लोकल लेवल पर फैला है कोरोना’
कोरोना का प्रसार अलग-अलग जिलों में अलग-अलग है इसका मतलब है कि आउटब्रेक लोकलाइज्ड हो गया है। इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने भी दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में सीरो सर्वे किया था मगर उसके नतीजे सार्वजनिक नहीं किए गए। हालांकि उसमें कंटेनमेंट जोन के भीतर 10-30% प्रसार का पता चला है।