दिल्ली में कोरोना के 1299 नये मामले सामने आये

नई दिल्ली,
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना के 1,299 नये मामले सामने आये, जिससे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.41 लाख से अधिक हो गई। वहीं, मृतक संख्या बढ़कर 4,059 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। कोरोना के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। बुधवार को 1,076 नए मामले सामने आए थे और 11 मरीजों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 10,348 हो गई, जो कि कल 10,072 थी। गत 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आये थे। बृहस्पतिवार की बुलेटिन में कहा गया है कि मृतक संख्या बढ़कर 4,059 हो गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,531 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *