नई दिल्ली,
बुराड़ी में नवनिर्मित 700 बेड के अस्पताल का सीएम अरविंद केजरीवाल ने दौरा किया। फिलहाल सरकार इस अस्पताल के 450 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू कर रही है। बुराड़ी के नये अस्पताल के खुलने से बाहरी दिल्ली के लोगों की इलाज संबंधी दिक्कतें दूर होगीं। अहम यह है कि यहां प्रत्येक तीन बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।
गुरूवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने अस्पताल का दौरा किया। फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के 450बेड की सुविधा कोरोना मरीजों को इलाज देने के लिए शुरू की जाएगी। सीएम ने अस्पताल के औपचारिक शुरूआत की सभी तैयारियों का जायजा लिया। यहां मरीजों को ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि नए अस्पताल में हर तीसरे बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।