लेडी हार्डिंग में चिकित्सक रहे भूख हड़ताल पर

नई दिल्ली,
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में बीते साल से रूके निर्माणाधीन काम को शुरू करने और मेडिकल कॉलेज के गरिमामय इतिहास में बनाए रखने की मांग को लेकर कॉलेज के रेडिजेंड डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की। जिससे कॉलेज के पांच सौ से अधिक जूनियर और रेजिडेंट चिकित्सक शामिल हुए। वर्ष 2012 में मेडिकल कॉलेज के कांप्रिहेंसिव रिडेवलपमेंट प्लान को शुरू किया गया, जिसे 2014 में पूरा किया जाना था।
मेडिकल कॉलेज के आरडीए प्रमुख डॉ. विवेक चौकसे ने बताया कि कॉलेज परिसर में हर जगह निर्माणाधीन सामग्री पड़ी हुई है, भवन निर्माण का सामाना आदि के साथ ही आधी बनी इमारत में पानी इकठ्ठा होता है और गंदगी रहती है, सौ साल पुराने मेडिकल कॉलेज के गरिमा को बनाए रखने के लिए और चिकित्सकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से आरडीए ने भूख हड़ताल शुरू की। इस संदर्भ में पहले भी कई बार सीपीडब्लूडी और संबंधित अधिकारियों से बात हुई। देर शाम तक भी निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने का आश्वासन न मिलने की वजह से चिकित्सकों ने बुधवार को भी भूख हड़ताल जारी करने की बात कही। वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन और ठेकेदार के बीच की अनबन की वजह से काम को रोक दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *