आम लोग ही नहीं, डॉक्टरों में भी विटामिन डी की भारी कमी है। एक स्टडी के अनुसार देशभर के 79 पर्सेंट डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स में विटामिन डी की कमी है। स्टडी में 18 शहरों के 2119 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को शामिल किया गया था, जिसमें डॉक्टर के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल थे। हेल्दी दिखने वाले हेल्थ प्रोफेशनल्स में भी विटामिन डी की कमी पाई गई। एक जुलाई को डॉक्टर्स डे को देखते हुए यह स्टडी रिपोर्ट जारी की गई थी। स्टडी करने वाली संस्था का कहना है कि लंबे समय तक काम करने, बाहरी एक्टिविटी में भाग नहीं लेने जैसे कारणों से डॉक्टरों में विटामिन डी की कमी हो रही है। लाइफस्टाइल की वजह से न केवल आम आदमी बीमार हो रहे हैं, बल्कि डॉक्टर भी इससे बचे हुए नहीं हैं।