‘स्किन सफर’ में कराएं त्वचा की जांच

नई दिल्ली
अब तक आपने बहुत सी यात्राओं और जागरूकता अभियान के बारे में सुना होगा, कभी बेटी बचाओं अभियान तो कभी वन और जल संरक्षण, लेकिन पहली बार दिल्ली से एक अनोखी यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसे पूरी तरह त्वचा रोग और संक्रमण को समर्पित किया जाएगा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ डरमेटोलॉजिस्ट, वेनिरोलॉजिस्ट और लैप्रोलॉजिस्ट आईएवीडीएल संगठन की मदद से आयोजित स्किन सफर की यह यात्रा 60 दिन में अपना सफर तय करेगी, इस दौरान यह देशभर में 11000 किलोमीटर की यात्रा करेगी। स्किन सफर का मुख्य उद्देश्य त्वचा संक्रमण जैसे कुष्ठ रोग, सफेद दाग आदि के बारे में लोगों की भ्रांतियों को दूर करना होगा। यात्रा 21 दिसंबर को दिल्ली के प्रेस क्लव ऑफ इंडिया से रवाना होगा।
इस बावत डरमेटोलॉजिट और आईएवीडीएल के प्रमुख डॉ. रोहित बत्रा ने बताया कि त्वचा की सेहत को कभी गंभीरता से नहीं लिया जाता, इसमें कई तरह के कैमिकल युक्त उत्पाद को शामिल किया जाएं या फिर मल्टी नेशनल कंपनियों को बिजनेस को, लेकिन त्वचा की सेहत को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां है, लड़कियां विशेषकर इस यात्रा का लाभ उठाएगीं, स्किन सफर के दौरान एक एलईडी स्क्रीन युक्त वैन हमारे साथ होगी, जो देशभर में जगह जगह रूककर त्वचा संबंधी बीमारियों की जांच करेगी, यह अपने आप में देश की पहली स्किन यात्रा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *