एक भी गांव में एक भी बच्चा बिना टीके के न रहे : नड्डा

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को कहा कि उनकी सुरकार यह सुनिश्चित करवाना चाहती है कि देश में किसी भी गांव में कोई बच्चा ऐसा न हो जो टीकाकरण की सुविधा से वंचित हो। स्वास्थ्य मंत्री यहां मातृत्व, नवजात, शिशु स्वास्थ्य के लिए साझेदारी (पीएमएमसीएच) के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में यूनिसेफ की गुडविल ब्रांड एंबेसडर व अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पहुंची थीं। वह यहां साझेदार मंच 2018 के आगाज पर आयोचित पैनल परिचर्चा में हिस्सा लेने आई थीं।
परिचर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस मौके पर कहा कि देश में महिलाओं और शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने के लिए वह सभी विकासपरक साझेदारी को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘देश में हर जगह महिलाओं और शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाना सरकार की प्रतिबद्धता है, खास तौर से सुरक्षित प्रसव की सुविधा देश के कोने-कोने में उपलब्ध होनी चाहिए।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत अब पोलियोमुक्त देश है और इसी तरह 2025 तक देश से क्षयरोग का उन्मूलन करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने मिशन इंद्रधुनष का जिक्र किया और कहा कि इस कार्यक्रम के तहत देशभर एक-एक बच्चे का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंत्री ने कहा, ‘‘देश में ऐसा कोई गांव न हो जहां किसी बच्चे का टीकाकरण न हुआ हो।’’
परिचर्चा के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने भी कहा कि दुनिया में कोई भी बच्चा शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा से वंचित न हो। उन्होंने समाज में नारीशक्ति के सम्मान की बात की और कहा कि परिवार में माता-पिता को अपने बेटे को सिखाना चाहिए कि वे महिलाओं का सम्मान करें। परिचर्चा में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिला, बच्चों, किशोर और किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गुणवत्ता, समानता और गरिमा के साथ देश की सभी महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।’’
उन्होंने कहा कि लोक-शिक्षण, लोक-जागरण, लोक-सेवा, और लोक-सहभागिता के बिना कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है। इसलिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी जनभागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित प्रसव के लिए देशभर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लेबर रूम बनवाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *