नई दिल्ली: दांत की बीमारी हो और उसकी वजह से ब्रेन स्ट्रोक हो जाए, शायद आपको यह सही नहीं लग रहा होगा। लेकिन यह सच है कि अगर आपको दांत की बीमारी यानि पायरिया है तो इसकी वजह से ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। एम्स के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद का कहना है कि अगर कोई पायरिया से पीड़ित है, तो उसको ब्रेन स्टोक होने का खतरा दोगुने से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कई स्टडी में यह साबित भी हो चुका है। यूरोप के अलावा भारत में भी इस पर स्टडी हुई है।
डॉक्टर प्रसाद ने कहा कि स्टडी के अनुसार ब्रेन तक पहुंचने वाली ब्लड सर्कुलेशन वाली धमनियों में अगर ब्लॉकेज या फिर लीकेज हो, तो ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रहता है। धमनियों में लीकेज ज्यादातर हाई ब्लड प्रेशर की वजह से होता है और इसकी एक वजह पायरिया भी है। पायरिया की वजह से मुंह में इन्फेक्शन होता है और मुंह से खून निकलता है। यह खून बॉडी के अंदर जाता है और इन्फेक्शन आगे बढ़ जाता है। डॉक्टर का कहना है कि धमनियों में खून की रुकावट हो या कोई क्लॉट बन जाए, तो उनके द्वारा ब्रेन तक पहुंचने वाला ब्लड का फ्लो कम हो जाता है। इसका बड़ा कारण प्लैक का जमावड़ा होता है।
एम्स के डॉक्टर का कहना है कि देश में हर साल करीब 16 लाख लोगों की मौत स्ट्रोक की वजह से होती है। स्ट्रोक के कारण होने वाली इन मौतों में पायरिया का भी बहुत बड़ा हाथ है। डॉ. कामेश्वर प्रसाद के मुताबिक, हर साल स्ट्रोक से होने वाली मौतों की संख्या को कम किया जा सकता है, इसके लिए सिर्फ जरूरी है कि हम अपनी लाइफ स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव लाएं। ऐसी चीजों को नजरअंदाज किया जाए जिससे मुंह की बीमारियां होती हैं।
एम्स के डेंटल सर्जरी के डॉ. ओ. पी. खरबंदा का कहना है कि बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि मुंह से होने वाली बीमारियों का असर पूरी बॉडी पर होता है। दुनियाभर में मुंह की बीमारियों के इलाज का खर्च बहुत ज्यादा है इसलिए जरूरी है कि अपने मुंह को स्वस्थ रखा जाए।
इलाज से अच्छा है कि अलर्ट रहें।