नई दिल्ली,
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार की सुबह दिल्ली पहुंची। एअर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो एअरलाइन से 56.6 लाख वैक्सीन की डोज अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़, शिलांग, गुवाहटी, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलूरू लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए रवाना की गई। पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति की गई है, जिसका बायोलॉजिकल परीक्षण ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनिका ब्रिटेन ने किया है। कोविशील्ड को जरूरी -20 डिग्री सेल्सियस +25 पर संरक्षित करने की व्यवस्था की जाएगी। एअरपोर्ट ऑर्थारिटी के अनुसार टीटू और टीथ्री टर्मिनल 5.7 एमएन कोरोना वॉयल को नियंत्रित किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए पहले कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनिका की कोविशील्ड की कोरोना वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर और पचास साल से अधिक आयुवर्ग के ऐसे लोगो को वैक्सीन दिया जाएगा, जिन्हें एक साथ अन्य बीमारियां है। सरकार ने प्राथमिक समूह के लिए 30 करोड़ लोगों का चयन किया है, जिन्हे आगामी छह महीने में वैक्सीन दिया जाएगा, इसमें 95 ऐसे सरकारी अधिकारी और पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है जो कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक जोखिम में काम कर रहे हैं। पहली डोज या शॉर्ट के 28 दिन के अंतराल में दूसरी डोज देना होगा, एक डोज जहां ली जाएगी उसी स्थान पर कोरोना की दूसरी डोज भी लेना होगा। वैक्सीन के समय और जगह की जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से दी जाएगी।