फिर विवादों में कोलकाता का RG कर मेडिकल कॉलेज
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की 20 वर्षीय सेकेंड ईयर MBBS छात्रा आईवी प्रसाद अपने कमरे में फांसी के फंदे से झूलती मिली
वह कोलकाता के कामरहाटी ESI अस्पताल क्वार्टर्स में अपनी मां (जो वहीं डॉक्टर हैं) के साथ रहती थी, पुलिस के अनुसार “शुक्रवार रात छात्रा अपने कमरे में अकेली थी, इस दौरान उनकी मां ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो उसकी मां ने दरवाजा तोड़ दिया और अपनी बेटी को छत से लटकता पाया। जब छात्रा को अस्पताल ले जाया तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।