नई दिल्ली,
22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियल लीग या आईपीएल के दौरान शराब और तंबाकू के विज्ञापन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्राीय ने आईपीएल लीग के चेयरमैन को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के दौरान ऐसे किसी भी विज्ञापन को प्रसारित नहीं करने की बात कही है जोकि तंबाकू और शराब को बढ़ावा दे।
मंत्रालय ने चिंता जताई कि भारत में कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिनमें तंबाकू और शराब प्रमुख कारक हैं। क्योंकि IPL एक ऐसा टोर्नामेंट है जिसे देखने वालों में युवाओं की संख्या अधिक है और विज्ञापन कहीं न कहीं दर्शकों पर प्रभाव डालते हैं। इसी को देखते हुए स्वस्थ मंत्रालय ने ये अपील की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि शराब के कारण हर साल करीब 14 लाख लोगों की जान जाती है।
आईपीएल का आयोजन 22 मार्च से 26 मई तक होगा, जिसमें 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।