तंबाकू मुक्त दिशा में महत्वपूर्ण कदम, इंदौर से हुई अलायंस की शुरुआत

डॉ. दिलीप कुमार आचार्य, संयोजक- 'मप्र टोबैको फ्री अलायंस' इंदौर

डॉ. दिलीप आचार्य ‘मप्र टोबैको फ्री अलायंस’ के संयोजक

इंदौर

तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न व्यक्तियों एवं संगठनों ने इंदौर में दूसरी बार बैठक कर तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में प्रभावी रूप से संयुक्त प्रयास करने हेतु ‘म.प्र. टोबैको फ्री अलायंस’ का गठन किया है। इस अलायंस का उद्देश्य प्रदेश में तंबाकू नियंत्रण गतिविधियों को सशक्त बनाना, युवाओं को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से बचाना और कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सहयोग करना है।

बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. दिलीप कुमार आचार्य, राष्ट्रीय चेयरमेन – आईएमए कैंसर एवं तंबाकू नियंत्रण कमेटी को अलायंस का संयोजक और डॉ. दिव्या मेनन, शासकीय दंत महाविद्यालय को सह-संयोजक नामित किया गया। अलायंस की संरचना एक स्वैच्छिक, गैर-सरकारी, और समावेशी मंच के रूप में होगी, जिसमें नागरिक समाज, चिकित्सक, शिक्षाविद्, सेवानिवृत्त अधिकारी एवं अन्य हितधारक सम्मिलित होंगे। इसका संचालन संयोजक और सह-संयोजक द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. बीएम श्रीवास्तव, डॉ. एसएस नैयर, श्री बीबीएस तोमर, श्री मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ. पी. वाइ. पाण्डेय, डॉ. संजय दीक्षित, श्री सतीश जोशी सहित अन्य सदस्यों ने नव-नामित संयोजकों को बधाई दी।

बैठक में तंबाकू नियंत्रण की वर्तमान स्थिति और संभावनाओं पर चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि मध्यप्रदेश पहला राज्य था जिसने गुटखा पर प्रतिबंध लगाया, वहीं हुक्का बार और ई-सिगरेट पर राष्ट्रीय स्तर पर रोक लग चुकी है। राज्य में एनटीसीपी के तहत जिला और राज्य स्तर पर संरचनाएं मौजूद हैं, लेकिन प्रभावी कार्यान्वयन और निगरानी की आवश्यकता है।

अलायंस का प्रमुख उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में समग्र और प्रभावी हस्तक्षेप सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत जन-जागरूकता को बढ़ावा देना, तंबाकू की व्यापक समस्या को एक सामाजिक आपदा के रूप में प्रस्तुत करना तथा समय-समय पर शासन एवं प्रशासन को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना शामिल है। अलायंस राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) और तंबाकू निषेध कानून (COTPA) के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग करेगा, साथ ही निगरानी, मूल्यांकन, अनुसंधान, नवाचार और नीति निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएगा। तंबाकू जनित आपदा को लेकर प्रशासन को सचेत करना तथा आवश्यक मुद्दों पर शासन को अवगत कराना भी इसकी प्राथमिकताओं में रहेगा।

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि अलायंस की नियमित बैठकें दो से तीन माह के अंतराल पर आयोजित की जाएंगी तथा भविष्य में सदस्य संख्या एवं संस्थागत सहभागिता को और अधिक सशक्त रूप से बढ़ाया जाएगा।

यह अलायंस जल्द ही प्रदेश स्तर पर ब्रांचेज स्थापित करेगा और ‘तंबाकू मुक्त मध्यप्रदेश’ की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *