एम्स में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च

Candle march against Pahalgam terror attack in AIIMS,
Doctors and health workers of AIIMS hospital paid tribute to those killed in the terror attack
  • एम्स अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि*

नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में शोक की लहर है। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला।

 

एम्स परिसर के जेएलएन ऑडिटोरियम के बाहर आयोजित इस मौन मार्च में सैकड़ों डॉक्टर, नर्सें, रेजिडेंट डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। सभी ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया।

इस मौके पर एम्स आरडीए के प्रेसिडेंट डॉ. इंद्रसेखर प्रसाद ने कहा,”देश के किसी भी कोने में जब इस तरह की हिंसा होती है, तो पूरा देश आहत होता है। हम अपने स्तर पर शांति और एकता का संदेश देना चाहते हैं। डॉ. स्वाति तोमर ने कहा, आज का यह कैंडल मार्च हमारी ओर से उन सभी परिवारों के लिए एक सांत्वना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हमले में खोया है। हम उनके दुख में सहभागी हैं।

वहीं डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ली ने कहा, आतंकवाद किसी समस्या का हल नहीं हो सकता। हमें एकजुट होकर मानवता और शांति के पक्ष में खड़ा होना होगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *