- समय से खरीद न होने पर मरीजों का इलाज हो सकता है प्रभावित
चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के मुताबिक स्वास्थ्य क्षेत्र में समयबद्ध खरीद बेहद जरूरी है। इसमें कई चुनाैतियां हैं, लेकिन यह खरीद सीधे ताैर पर मरीज से जुड़ी होती है इसलिए इसमें प्राथमिकताएं तय करनी होंगी। प्रमुख सचिव रविवार को संजय गांधी पीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग के 17वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे।
संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने खरीद प्रक्रिया को अधिक डिजिटल व सुव्यवस्थित बनाने की योजनाएं साझा कीं। उनके मुताबिक सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र में खरीद केवल वस्तुएं और सेवाएं खरीदने की प्रक्रिया नहीं है। यह सीधे तौर पर रोगी देखभाल की पहुंच, उसकी वहनीयता और गुणवत्ता को प्रभावित करती है। अस्पताल प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आर हर्षवर्धन ने बताया कि अस्पताल की खरीद सामान्य व्यावसायिक नीतियों से नियंत्रित नहीं की जा सकती है। अस्पताल प्रशासन विभाग के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्थ सारथी सेन शर्मा ने अस्पताल प्रशासन कार्यक्रम में मास्टर डिग्री के मेधावियों को सर्टिफिकेट दिए गए। इसके साथ ही विभाग के संस्थापक प्रमुख प्रोफेसर हेम चंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया गया।