एथलीटों की चोटों से सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन

  • जुड़ने वाले प्रतिभागियों को मिलेंगे पीजीआई मुफ्त स्वास्थ्य लाभ

खेलों में लगने वाली चोटें अक्सर एथलीटों के जीवन की दिशा ही बदल देती हैं। ये चोटें न केवल शारीरिक प्रदर्शन को बाधित करती हैं, बल्कि मानसिक तनाव और करियर पर भी गहरा असर डालती हैं। इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, संजय गांधी पीजीआई के हड्डी रोग विभाग के प्रो. पुलक शर्मा ने एक पहल की है, जिसका उद्देश्य चोटों की रोकथाम और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।

यह परियोजना एक प्रतिष्ठित केंद्रीय अनुसंधान संस्था के सहयोग से चलाई जा रही है। इसमें पेशेवर और शौकिया दोनों तरह के एथलीटों की भागीदारी आमंत्रित की गई है। भाग लेने के लिए केवल 5 से 10 मिनट का एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।

खेल से जुड़ी चोटों के लिए यह एक समर्पित हेल्पलाइन है, जिसके माध्यम से एथलीट सीधे विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर (केवल व्हाट्सऐप पर उपलब्ध):
7068839655, 9151119382
ईमेल: orthohelpline.atc@gmail.com

अपेक्स ट्रॉमा सेंटर की डॉ. पलक ने बताया कि परियोजना से जुड़ने वाले प्रतिभागियों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और दो वर्षों तक किसी भी तरह की जांच निशुल्क की जाएगी।

इस पहल का उद्देश्य केवल डेटा संग्रहण नहीं है, बल्कि चोटों की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाना है, जिससे भविष्य में हजारों एथलीटों का करियर और स्वास्थ्य सुरक्षित हो सके।

यदि आप एथलीट हैं – चाहे पेशेवर हों या खेल को शौकिया तौर पर खेलते हों – तो इस पहल का हिस्सा बनें और अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *