ब्लड डोनेशन कैंप में पहले दिन 150 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ

  • दिल्ली में डीएमए की 12 ब्रांच पर ब्लड डोनेशन कैंप लगेंगे
  • सबसे अधिक जयप्रकाश ट्रामा सेंटर एम्स में 50 यूनिट खून इकट्ठा हुआ

नई दिल्ली

भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आह्वान किया गया है। जिससे किसी भी मेडिकल आपात स्थिति में खून की कमी आड़े न आएं। सोमवार को ब्लड डोनेशन कैंप की औपचारिक शुरूआत डीएमए के हेड ऑफिस में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप से की गई। डीएमए के 12 विभिन्न बांच पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेडिकल, पैरामेडिकल सहित अन्य कर्मचारी ब्लड डोनेट कर सकते हैं। डीएमए के अध्यक्ष डॉ गिरिश त्यागी की पहल से इन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

ब्लड डोनेशन कैंप के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ अश्वनी डालमिया ने बताया कि सोमवार को डीएमए की विभिन्न ब्रांच पर आयोजित कैंप में कुल 150 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया, जिसमें सबसे अधिक एम्स के ट्रामा सेंटर जेपीएनएटीसी पर 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। डीएमए के दरियागंज ऑफिस से शुरू किए गए इस महाब्लड डोनेशन कैंप की औपचारिक शुरूआत दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह द्वारा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ ने ब्लड डोनेट किया। सभी को ब्लड डोनेशन के लिए प्रमाणपत्र भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *