हेअर ट्रांसप्लांट कराने के बाद गई इंजीनियर की जान

An engineer (AE) died during hair transplant in Kanpur. The AE of Panki Power Plant had gone to a private clinic for hair transplant.
  • कानुपर में इंजीनियर की हुई मौत, एफआईआर दर्ज

गंजेपन की वजह से अगर आप भी शर्मिंदगी का शिकार हैं और हेअर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) कराने की सोचन रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। एक इंजीनियर को हेअर ट्रांसप्लांट की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला कानपुर का है।

यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान एक इंजीनियर (AE) की मौत हो गई। पनकी पॉवर प्लांट के एई एक प्राइवेट क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए गए थे। महिला डॉक्टर ने जैसे ही उन्हें इंजेक्शन लगाया तो उनके चेहरे पर सूजन आ गई। इसके हालत बिगड़ने लगी। उन्हें दौरान हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई।

रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित ऑफिसर कॉलोनी निवासी इंजीनियर विनीत दुबे की मौत बीते 14 मार्च को हुई थी। इंजीनियर के परिजनों ने 54 दिन बाद मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इंजीनियर की पत्नी मामला दर्ज कराने के लिए थाना, चौकी, एसीपी, डीसीपी के दफ्तरों के चक्कर काटती रही। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। पनकी पॉवर प्लांट में थे तैनात विनीत दुबे (37) पवार प्लांट में सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे। वह मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। विनीत दुबे हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए 13 मार्च को इंपायर वाराही क्लिनिक की डॉक्टर अनुष्का तिवारी के पास गए थे। हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हालत बिगड़ गई थी। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मौत पत्नी जया ने बताया कि डॉक्टर अनुष्का ने फोन कर जानकारी दी कि विनीत के चेहरे पर मामूली सूजन आ गई है। जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने जा रहे हैं। उपचार के दौरान उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने रिजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 14 मार्च को उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद डॉक्टर क्लिनिक और मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गई। पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट जया ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ सभी ऑडियो, वीडियो और अन्य साक्ष्यों के साथ सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। साक्ष्यों के साथ शिकायत के बाद रावतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एसीपी अभिषेक पांडेय के मुताबिक इंजिनियर की पत्नी की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही से मौत की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

विशेषज्ञ से ही कराएं हेअर ट्रांसप्लांट

डरमेटोलॉजिस्ट डॉ मनीष जांगिड़ ने बताया कि बालों का प्रत्यारोपण एक मेडिकल प्रोसेस हैं, जिसे विशेषज्ञ द्वारा ही किया जाना चाहिए। कई बार लोग भ्रामक विज्ञापन देखकर ऐसे सेंटर पर पहुंच जाते हैं जहां विशेषज्ञ नहीं होते हैं, इससे इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहा है, इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा कि वह जांच परखने के बाद भी ऐसी किसी भी सर्जरी का निर्णय लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *