गुदा व मलाशय के रोगों का क्लीनिक एलएनजीपी में शुरू हुआ

The Department of General Surgery at Lok Nayak Hospital proudly announces the inauguration of its dedicated Proctology Clinic

नई दिल्ली

बवासीर या पाइल्स, फिशर भगंदर, पाइलोनाइडल साइनस आदि गुदा व मलाशय संबंधी परेशानियां होती है, जिनके बेहतर इलाज के लिए अकसर मरीज पहले देशी उपचार अपनाते हैं, नहीं फायदा होता तो गंभीर अवस्था लेकर डॉक्टर के पास पहुंचते हैं। गुदा व मलाशय से जुड़ी इन समस्याओं का इलाज जनरल सर्जरी विभाग के अंदर आने वाले प्रोक्टोलॉजी क्लिनिक में होगा, इसकी औपचारिक शुरूआत बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में की गई। इसमें मल मूत्र से जुड़े अंगों की समस्याओं का इलाज किया जाएगा, क्लीनिक की शुरूआत के साथ ही अस्पताल में रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 21 से 27 मई तक जागरूकता सप्ताह का भी आयोजन किया गया है। जिससे इन बीमारियों के शीघ्र उपचार को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अभियान का औपचारिक उद्घाटन निदेशक प्रोफेसर बी. एल. चौधरी, मेडिकल डायरेक्टर, लोक नायक अस्पताल द्वारा फैकल्टी सदस्यों, रेज़िडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और रोगियों की उपस्थिति में किया गया। प्रोक्टोलॉजी क्लिनिक में बवासीर, भगंदर, फिशर, पाइलोनाइडल साइनस और अन्य कोलोरेक्टल बीमारियों के लिए विशेषज्ञ परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। यह क्लीनिक हर बुधवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक डॉ. पवन लाल के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा और दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों से भेजे गए बड़ी संख्या में रोगियों को सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा।

इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक प्रोफेसर बी. एल. चौधरी ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा में जनभागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। रोगी जागरूकता, निवारक चिकित्सा का एक प्रमुख आधार है। जानकारी के माध्यम से जब हम आम नागरिकों को सशक्त बनाते हैं, तो हम स्वास्थ्य परिणामों में सुधार ला सकते हैं और गंभीर बीमारियों के बोझ को कम कर सकते हैं।”

इस सप्ताह के दौरान कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्वास्थ्य वार्ताएं, रोगियों से संवाद सत्र, निःशुल्क परामर्श, शिक्षण सामग्री का वितरण और अस्पताल परिसर में जागरूकता पोस्टर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *