PHOBIA फोबिया: इस बीमारी में मरीज को किसी साधारण चीज से जरूरत से ज्यादा डरना और उससे दूर रहना ही फोबिया कहलाता है। अधिकतर मरीजों में कुछ खास स्थानों जैसे भीड़ वाली जगहों, बंद कमरों में, ऊंची जगहों से फोबिया होता है। जिसके कारण वह ऐसी जगहों पर नहीं जाते या उनकी कोशिश होती है कि उन्हें वहां जाना नहीं पड़े। कई मरीजों को खास वस्तुओं जैसे कीड़े मकौड़े, ब्लड, इंजेक्शन, छिपकली आदि से फोबिया होले के कारण दिखाने भर से भागता है। कुछ लोग सामाजिक फोबिया से भी ग्रस्त होता है, जैसे समारोह, सामूहिक गतिविधियां या अपरिचित लोगों के सामने जाने से, बोलने से, खाने से डरते हैं। बच्चों में यह बीमारी स्कूल फोबिया के रूप में सामने आता है।