नई दिल्ली,
कोरोना मरीजों के इलाज की ड्यूटी में लगे एक नर्सिंग मेल स्टॉफ की गर्भवती पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखी गई। महिला इलाज के लिए जब आरएमएल अस्पताल पहुंची तो उसे घंटों तक इलाज नहीं मिला। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद देर शाम महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएमएल के स्टॉफ नर्स की 23 वर्षीय पत्नी उषा भारती की 26 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखी गई। गर्भस्थ शिशु और सुरक्षित बच्चे को जन्म देने के लिए महिला जब राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची तो उसे घंटो तक किसी चिकित्सी ने नहीं देखा। दोपहर बाद मामला मीडिया में आने के बाद महिला को इलाज के लिए कोविड वार्ड में बुलाया गया। जिसके बाद महिला का इलाज शुरू हो पाया।