नई दिल्ली,
संभावित कोरोना मरीजों की भी अब पहले कोरोना जांच की जाएगी, इसके बाद मरीज का कोई और इलाज शुरू किया जाएगा। सफदरजंग अस्पताल ने कोरोना स्क्रीनिंग कार्यक्रम में बदलाव करते हुए संभावित मरीजों की कोरोना जांच को अवश्य कर दिया गया है। गुरूवार को वर्धमान महावीर अस्पताल मेडिकल कॉलेज (सफदरजंग अस्पताल)में आयोजित हुई अहम बैठक में जांच और इलाज संबंधी कई विषयों पर अहम निर्णय लिए गए। नई व्यवस्था के तहत सभी कोरोना संभावित मरीजों की कोरोना जांच की जाएगी, इसके बाद ही मरीज का अन्य कोई भी इलाज शुरू किया जा सकेगा।
सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए बैठक में गर्भवती महिलाओं के इलाज पर भी विशेष ध्यान दिए जाने पर चर्चा की गई। अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लाक के जोन तीन और चार को महिला एवं प्रसव संबंधी सुविधाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इमरजेंसी में आने वाले सभी संभावित कोरोना मरीजों का अब अति आवश्यक रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जांच मे यदि मरीज को पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे कोरोना जोन में भर्ती किया जाएगा और यदि मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया जाता तो उसे नॉन कोरोना ब्लॉक में भर्ती किया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था की जाएगी कि नर्सिंग स्टॉफ और नर्सिंग ऑफिसर हर संभव मरीज की सहायता के लिए उपस्थित रहें।