तनाव में आत्महत्या करने के प्रयास को अपराध की श्रेणी से बाहर करने वाले और मानसिक रोगों के उपचार को संस्थागत के बजाय मरीज और समुदाय केंद्रित बनाने के प्रावधान वाले विधेयक को आज संसद ने मंजूरी दे दी। आज मानसिक स्वास्थ्य देखरेख विधेयक, 2016 को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी जिसे राज्यसभा आठ अगस्त 2016 को पहले ही स्वीकति दे चुकी है।
मानसिक स्वास्थ्य देखरेख विधेयक, 2016 पर लोकसभा में हुई चचार् का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नडडा ने कहा कि 1987 का पुराना कानून संस्था आधारित था लेकिन नये विधेयक में मरीज को और समाज को उसके इलाज के अधिकार प्रदान किये गये हैं और यह मरीज केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के लागू होने के बाद आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से बाहर माना जाएगा और यह केवल मानसिक रग्णता की श्रेणी में आएगा।
नडडा ने कहा कि विधेयक में किसी भी स्वस्थ और भली स्थिति वाले व्यक्ति को पहले ही यह दिशानिदेर्श देने का अधिकार दिया गया है कि ईश्वर न करे कि भविष्य में उसे कोई मानसिक परेशानी हो तो उसका इलाज कैसे होगा, उसे कौन सी सुविधाएं दी जाएंगी, यह सब तय करना उसका अधिकार होगा। इसके अलावा पहले ही नामित :नॉमिनी: तय करने का अधिकार भी विधेयक का प्रगतिशील प्रावधान है। उन्होंने इसे सवार्िधक प्रगतिशील मानसिक स्वास्थ्य विधेयकों में से एक बताते हुए कहा, इस विधेयक के बाद राज्य मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को लागू करने के लिए बाध्य होंगे और व्यक्ति को इलाज का अधिकार मिलेगा। नडडा ने मजाकिया अंदाज में कहा, आज हम सदन में जितने सदस्य बैठे हैं, मानसिक हालत में ठीक हैं। लेकिन कल भगवान न करे, किसी के साथ कुछ हो जाए तो उसे आज ही यह ताकत मिल जाएगी कि वह अग्रिम दिशानिदेर्श दे सके।