नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में भी पैट स्कैन जांच की सुविधा शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने जांच सुविधा की शुरूआत कर दी है। पीईटी को सीटी और एमआरआई स्कैन जांच के बाद की सबसे बेहतर और मॉडर्न जांच बताया जाता है। पैट स्कैन से दो मिलीमीटर तक के कैंसर टिशू को पहचाना जा सकता है।
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. एके ग्रोवर के अनुसार मरीजों को यह सुविधा पांच हजार रुपए में मिलेगी। जबकि फालोअप के मरीज तीन से चार हजार में यह जांच की सुविधा मिलेगी। पेट स्कैन जांच के जरिए कैंसर का कहीं अधिक बेहतर और कारगर इलाज दिया जा सकता है। यह कैंसर के पहले चरण की पहचान के साथ ही कीमो या रेडियोथेरेपी के दौरान सेल्स पर इसके पड़ने वाले प्रभाव की भी पहचान करता है। मालूम हो कि एम्स में यह जांच 7500 रुपए में यह जांच होती है, जबकि दिल्ली सरकार के इस अस्पताल में इसे पांच हजार रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। निजी अस्पतालों में पेट स्कैन जांच का खर्च 20 से 25 हजार रुपए तक आता है।