नई दिल्ली: केन्द्र सरकार गरीबों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसी स्वास्थ्य योजना ला रही है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे की आबादी और असंगठित क्षेत्र की 11 श्रेणियों में शामिल वरिष्ठ नागरिकों को एक लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जाएगा। बीमा के दायरे में आने वाले गरीब नकदी रहित इलाज सुविधा के पात्र होंगे और उन्हें तीस हजार रुपए तक के अतिरिक्त इलाज की सुविधा भी दी जाएगी।
यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित स्वास्थ्य सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यह जानकारी दी। नड्डा ने कहा कि गरीब और कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवच प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) गरीबी रेखा से नीचे की आबादी तथा असंगठित क्षेत्र की 11 अन्य श्रेणियों के लोगों को 30,000 रुपए का बीमा कवच प्रदान करती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय अब नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे की आबादी तथा असंगठित क्षेत्र की 11 अन्य श्रेणियों में प्रति वरिष्ठ नागरिक को 30,000 रुपए के बीमा कवच के अलावा 1 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को निजी अस्पतालों की सुविधाएं मिलें। इस अवसर पर सीआईआई की स्वास्थ्य सेवा परिषद के अध्यक्ष डॉ. नरेश त्रेहान समेत अनेक निजी अस्पतालों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मौजूद थे।