किशोरावस्था में सेहत और हार्मोन संबंधी कई बदलाव को लेकर कई तरह के प्रश्न उठते हैं। किशोर और किशोरियों के इन सवालों का हल देने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने साथिया रिसोर्स किट लांच की है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य योजना के तहत जारी कार्यक्रम साथिया सलाह मोबाइल एप के जरिए किशोर अपनी जिज्ञासा का हल पा सकेगें।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव सीके मिश्रा ने बताया कि बढ़ती उम्र में किशोरों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं, विपरीत लिंग को समझने की कोशिश हो या फिर एक दूसरे को समझने की इच्छा, ऐसे सवालों का जवाब वह किसी से नहीं पूछ सकते। विज्ञापन, टीवी चैनल और मीडिया में प्रचार के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के किशोर- किशोरियों के मन में ऐसे कई अनसुलझे प्रश्न रहते हैं। इन प्रश्नों का जवाब देने के लिए साथिया सलाह एप किशोरों की मदद करेगा। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और यूएनएफपीए की मदद से शुरू इस पहल के जरिए यही उम्र में किशोर और किशोरियों की सेहत पर ध्यान दिया जा सकेगा। इस बावत पीएफआई की पूनम मुत्तरेजा ने बताया कि इसी क्रम में किशोरियों के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं, अभियान की शुरूआत की गई, जिसके 26 एपिसोड के जरिए किशोरियों की बढ़ती उम्र में व्यवहार संबंधी बदलाव को दिखाया गया। इसी क्रम में अब एप के जरिए हर तबके के किशोरों तक पहुंचा जाएगा।