नई दिल्ली,
देशभर में आगामी शनिवार और रविवार कोरोना का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। इन दो दिनों को कोविन मोबाइल एप 1.0 से 2.0 में परिवर्तित किया जाएग। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 27 और 28 फरवरी को देशभर में कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, इस संदर्भ में राज्यों को भी सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार इन दो दिनों में कोविन डिजिटल प्लेटफार्म को 1.0 से 2.0 में परिवर्तित किया जाएगा। सोमवार ने रूपांतरित कोविन एप पर बुजुर्ग और 45 साल की उम्र से अधिक ऐसे लोग पंजीकरण करा सकेंगें जिन्हें पहले ही कई बिमारियां जैसे डायबिटिज, आर्थराइटिस और ब्लड प्रेशर की समस्या है। मालूम हो कि देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है, पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन के दिया गया, दूसरे चरण में एक फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। सिनियर सिटीजन और 45 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिन्हें पहले से ही कई बिमारियां उन्हें भी प्राथमिकता सूची में शामिल किया गया है। इस सभी के लिए एक मार्च से कोविन एप पर पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए कोविन 1.0 से 2.0 में परिवर्तित किया जाएगा। बुजुर्गो के लिए देशभर में दस हजार सरकारी और 20 हजार निजी क्लीनिक और अस्पतालों का चयन किया गया है, निजी क्लीनिक पर निर्धारित शुल्क पर कोरोना का वैक्सीन लगवाया जा सकेगा। इसके लिए निजी अस्पताल सौ रुपए से सेवा शुल्क नहीं ले सकेंगे।