12 हजार फीट ऊंचाई पर पहुंचे डॉक्टर

नई दिल्ली
दूर-दूर तक फैली पहाड़ियां, दुर्गम रास्ता और हांड कपा देने वाली ठंड, श्रद्धा से आगे बढ़ता भक्तों का काफिला, लेकिन यह रास्ता इतना आसान भी नहीं, बढ़ती ठंड और बारिश के बीच लोगों का इलाज करने के लिए पहुंचा सिक्स सिगमा हाई ऑल्टीट्यूड अस्पताल, बीते 62 दिन से जारी मेडिकल कैंप में चालीस हजार श्रद्धालुओं को चिकित्सीय सेवा दी जा चुकी है। अधिक तबियत बिगड़ने पर 12 श्रद्धालुओं को एयर लिफ्ट भी किया जा चुका है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत के अलावा केन्द्रीय और राज्य मंत्रियों ने सिक्स सिगमा की इस पहल का स्वागत किया है। केदारनाथ यात्रियों के लिए मेडिकल सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जनवरी महीने में सिक्स सिगमा अस्पताल के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, इसके बाद यहां आने वाले श्रद्दालुओं की संख्या को देखते हुए दस बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी बनाया गया। अस्पताल का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा ही किया गया। कैंप के बारे में जानकारी देते हुए प्रदीप भारद्वाज ने बताया हर साल धार्मिक यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, हालांकि सरकार नियमित स्वास्थ्य जांच के बाद लोगों को यात्रा की सलाह देती है, बावजूद इसके 12000 फीट की ऊंचाई और चार डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान पर लोगों की सेहत जवाब दे देती है। ऐसे में अस्पताल उन्हें तुरंत चिकित्सा सेवा मुहैया कराता है। सिक्स सिगमा की टीम में डॉ. परवेज अहमद, डॉ. तरूण, डॉ. सुमन, डॉ. वीरांगना शाह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *