मेंथी से बनी आयुर्वेदिक दवा करेगी शुगर नियंत्रित

किचन में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की गई मेथी शुगर को भी नियंत्रित कर सकती है। मेथी सहित अन्य पांच औषधीय जड़ी बूटी के महत्व को पहचानने के बाद सीएसआईआर ने शुगर को नियंत्रित करने की दवा तैयार की है। जिसे ऐसे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके खून में शुगर अनियंत्रित हैं या फिर उनका वजन सामान्य से अधिक है। संस्थान ने किडनी, तनाव और अनियंत्रित जीवन शैली से जुड़ी अन्य बीमारियों से बचाव के लिए भी दवा तैयार करने पर शोध शुरू किया है।
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद और एनबीआरआई (राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान) के वैज्ञानिक डॉ. एकेएस रावत ने बताया कि मधुमेह की शुरूआत शुगर के अनियंत्रित होने से होती है, जिसका असर वजन बढ़ने के रूप में सबसे पहले नजर आता है। सीएसआरआई द्वारा तैयार दवा बीजीआर-34 को इस संदर्भ में कारगर माना गया है जो मरीजों की इंसुलिन पर निर्भरता कम करती है। अध्ययन के दौरान देखा गया कि जिन मरीजों को पहले दिन में दो बार इंसुलिन लेनी पड़ती थी मधुमेह की अन्य दवाओं के साथ आयुर्वेद की इस दवा को लेने के बाद उन्हें दिन में एक बार ही इंसुलिन लेना पड़ा। सीएसआईआर के निदेशक डॉ. डीके उप्रेती ने बताया कि सफल परिक्षण के बाद बीजीआर के निर्माण का जिम्मा एमिल कंपनी को दिया गया, जिसकी मदद से अब तक एक लाख लोग दवा का सेवन कर चुके है। इसमें शुगर का स्तर पहले की अपेक्षा अधिक नियंत्रित देखा गया। डॉ. उप्रेती ने बताया कि एलोपैथी दवा के नकारात्मक असर को कम करने के लिए अब कैंसर, दिल और मस्तिष्क की बीमारी के इलाज के लिए भी मरीजों को एलोपैथी के साथ आयुर्वेदिक दवा दी जाएगी। अगले चरण में परिषद ने किडनी की दवा का परिक्षण किया है। मालूम हो कि सीएसआईआर के 75 साल पूरे होने के अवसर पर एंटी- डायबिटिक दवा बनाने वाले वैज्ञानिक को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *