दिल्ली में खुला 50 बेड का इलेक्ट्रो होम्योपैथी कैंसर अस्पताल

Big initiative of Devi Ahilya Cancer Hospital in the country's capital New Delhi, now cancer patients will be treated without chemo, without radiation and without surgery.

नई दिल्ली, 11 सितंबर,

बी.आर. हेल्थकेयर और देवी अहिल्या कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर ने कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। दोनों संस्थानों ने मिलकर एक नए पैलिएटिव केयर सेंटर की स्थापना की है, जो कैंसर के मरीजों के लिए विशेष देखभाल और राहत प्रदान करेगा। राजधानी दिल्ली में खुला यह 50 बेड का इलेक्ट्रो होम्योपैथी अस्पताल कैंसर से पीड़ित मरीजों को बिना कीमो, रेडिएशन और सर्जरी के दर्द और जलन से राहत दिलाने के लिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से उपचार प्रदान करेगा।

मुख्य अतिथि, श्री ओम जैन ने कहा कि यह केंद्र कैंसर मरीजों के लिए समर्पित एक अनूठा प्रयास है। बिना किसी सर्जरी या कीमोथेरेपी के, मरीजों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से एक किफायती और प्रभावी इलाज मिलेगा। यह कदम देश की राजधानी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।” विशेष अतिथि, श्री अनिल शास्त्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “कैंसर के मरीजों के लिए ऐसा समर्पित केंद्र होना बहुत ही सराहनीय है। यह सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक संपूर्ण सहारा है, जो उन्हें जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देगा।”

देवी अहिल्या कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर के संस्थापक, डॉ. अजय हार्डिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से कैंसर मरीजों को उनके इलाज के दौरान बेहतर जीवन की दिशा में बढ़ाना है। हम बिना किसी दुष्प्रभाव के कैंसर के दर्द को कम करने और मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इस नए केंद्र की घोषणा के मौके पर देवी अहिल्या कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मनीषा शर्मा ने विशेष रूप से महिलाओं के कैंसर इलाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कैंसर से प्रभावित महिलाओं को न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी समर्थन प्रदान किया जाए। हर्बल इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से, हम उन्हें एक स्वस्थ और सशक्त भविष्य की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बी.आर. हेल्थकेयर के निदेशक, डॉ. कौशल गांगिल ने इस अवसर पर कहा, “भारत में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या एक बड़ी चुनौती है। इस नए पैलिएटिव केयर सेंटर की स्थापना के साथ, हम कैंसर मरीजों को राहत देने और उनकी जीवन गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। हमारा उद्देश्य कैंसर के मरीजों को एक ऐसा इलाज देना है जो उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद करे। इस नए केंद्र के माध्यम से, बी.आर. हेल्थकेयर और देवी अहिल्या कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर ने कैंसर के इलाज में एक नई दिशा प्रस्तुत की है, जो मरीजों को राहत और एक नई जिंदगी की उम्मीद देती है।

क्या है केंद्र की मुख्य विशेषताएं:

केंद्र पर औषधीय पौधों पर आधारित इलाज: यहां इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाओं का उपयोग किया जाता है, जो कैंसर के मरीजों को त्वरित राहत प्रदान करती हैं और दर्द में कमी लाती हैं। बिना कीमो, रेडिएशन और सर्जरी के इलाज: इस पद्धति के माध्यम से कैंसर का इलाज किया जाता है, जिससे मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। सबसे अहम यह है कि इस इलाज का कोई  दुष्प्रभाव होता है। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्रदान की गई कॉउंसलिंग, मरीजों को मानसिक रूप से सशक्त बनाती है और कैंसर से लड़ने का आत्मविश्वास देती है। उच्च तकनीक से लैस उपकरण: बायो एनर्जी इमेजिंग मशीन से मरीजों के ऊर्जा स्तर की जाँच की जाती है, जिससे उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार को मॉनिटर किया जा सकता है।

 

8 thoughts on “दिल्ली में खुला 50 बेड का इलेक्ट्रो होम्योपैथी कैंसर अस्पताल

  1. बहुत ही सराहनीय कार्य है इलेक्ट्रो होम्योपैथी का एक ऐतिहासिक कार्य न सिर्फ दिल्ली के लिए बल्कि संपूर्ण भारत के साथ अन्य देश के लोगों तक भी किसी सेवा का लाभ भविष्य में लोग उठाएंगे मैं इस चिकित्सा सेवा केंद्र के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं

    आपका डॉ रणवीर शास्त्री प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर
    आरवीएस मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर इलेक्ट्रो होम्योपैथी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश

    9027176277

    नजदीक से खुद एवं अपने स्टूडेंट को दिखाने की चाहत हृदय में जागृत है अगर ऐसा संभव है तो हमें सूचित करें नंबर हमने मैसेज में दे दिया है बहुत-बहुत धन्यवाद

    1. बहुत खूब,,,, मानव कल्याण के प्रयास के लिए
      समर्पित EH Dr को हार्दिक शुभकामनाएं

  2. Congratulations to B R Health care n Devi Ahilya cancer pain and palliative care center for your great achievement n endeavour success in Electrohomoeopathy system of medicine have a bright future n best wishes.

  3. दोनों संस्थानों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें EH के क्षेत्र में ये पहल सभी EH के सभी प्रेक्टिसनर के लिए ख़ुशी कल पल है सभी को फायदा पहुंचेगा.

    डॉ बिपिन
    ACUAROGYAM ACUPRESSURE & इलेक्ट्रो होमियोपैथी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *