न दवा न सर्जरी, स्प्रे कम कर देगा मोटापा

medicineमोटापे को लेकर अगर आप समय रहते सचेत हो गए हैं तो इसे एक स्प्रे से भी कम किया जा सकता है। यूएस एफडीए ने हाल ही में मोटापा कम करने के लिए ओरल और नोजल स्प्रे को मंजूरी दी है। भारत में प्रतिबंधित हो चुकी मोटापे की दवा के बाद अब स्प्रे की एनओसी दिलाने की कोशिश की जा रही हैं। हालांकि कुछ फार्मा कंपनियों ने सहमति बिना ही इसका प्रचार भी शुरू कर दिया है। फिलहाल देश में मोटापा कम करने की केवल एक ही स्वीकृत दवा बेची जा रही है।
बैरिएटि सर्जन डॉ. अतुल पीटर ने बताया कुछ कंपनियों ने इसे देश में भी लांच किया है, हालांकि स्प्रे से केवल चार से पांच किलो वजन ही कम किया जा सकता है। नेजल और ओरल स्प्रे शरीर की मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया को प्रभावित करता है, यह तेजी से शरीर के नमक को कम कर वसा को नियंत्रित करता है। जबकि सोडियम पोटेशियम कम होने के कारण रक्तचाप और अस्थमा के मरीजों को इससे परेशानी भी हो सकती है। मोटापा कम करने की दवाआें के देश में सीमित विकल्प होने के कारण इसको डीजीसीआई की स्वीकृति की भी कोशिश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्प्रे को औपचारिक रूप से देश में अनुमति देने से पहले इसे छह महीने की समयावधि की स्वीकृति दी जा सकती है।
दवा नहीं मोटापा कम करने का कारगर उपाय
नेशनल डायबिटिक एंड ओबेसिटी रिसर्च सेंटर के डॉ. अनूप मिश्रा कहते हैं कि दवाओं को मोटापा कम करने के लिए कभी भी सही विकल्प नहीं माना गया। यहीं कारण है कि वर्तमान में देश में वजन कम करने की केवल एक दवा की बिक्री को स्वीकृति दी गई। जबकि वर्ष 1999 में दस से 20 स्टेरॉयड दवाएं लांच की गई थीं। डॉ. अनूप कहते है कि 56 फीसदी भारतीय बिना मेहनत के वजन कम करना चाहते हैं जो मुमकिन नहीं है।
कैसे करता है स्प्रे काम
नेजल स्प्रे- इसे किसी सामान्य स्प्रे की तरह नाक से लिया जाता है। यह सुगंध की क्षमता को निष्क्रिय कर खाने की इच्छा को खत्म करता है। इसके जरिए चार से छह हफ्ते में दो से तीन किलो वजन कम किया जा सकता है।
ओरल स्प्रे- ओरल स्प्रे एससीजी या हृयुमन क्रानिक गोनाडोट्रापिन हार्मोन के तरल रूप में बनाया जाता है। जो तेजी से खून में नमक और वसा की मात्रा को कम करता है।
स्पे्र से पहले रखें ध्यान
-यदि अस्थमा या पल्मोनरी बीमारी के शिकार हैं तो प्रयोग न करें
-माइगे्रन या फिर हाईब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी नहीं सही
-थॉयरॉयड या फिर स्टेरॉयड की दवाएं ले रहे हैं तो भी न करें प्रयोग
-स्पे्र किसी योग्य चिकित्सक की सलाह पर ही लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *