ज्यादातर पुरुष महिलाओं की खूबसूरती का पैमाना उनके फेस से नहीं बल्कि ब्रेस्ट से आंकते हैं। एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि पुरुष की निगाह महिलाओं के चेहरे की बजाय सबसे पहले उनके ब्रेस्ट पर टिकती है और 50 पर्सेंट पुरुष ऐसा ही करते हैं, केवल 20 पर्सेंट ही फेस देखते हैं। न्यूजीलैंड के वेलिंगटन यूनिवर्सिटी की अगुवाई में एक इंटरनैशनल रिसर्च टीम ने पाया कि पुरुषों की पहली नजर महिलाओं के ब्रेस्ट पर ही पड़ती है, यही नहीं पुरुष महिलाओं के शरीर के किसी अन्य हिस्से के बजाय ब्रेस्ट ही निहारते हैं। इस रिसर्च में यह भी बताया गया है कि 30 पर्सेंट लोग हीप और 20 पर्सेंट फेस देखते हैं। रिसर्चर का कहना है कि बड़े ब्रेस्ट और पतली कमर की महिलाओं में फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजॉन का लेवल ज्यादा होता है।